विदाई/फेयरवेल पार्टी की एंकरिंग/ संचालन की स्क्रिप्ट हिंदी में
हम सभी कभी ना कभी अपने जीवन में एक बार फेयरवेल पार्टी यानी विदाई पार्टी में जरूर भाग लेते हैं। फेयरवेल पार्टी/विदाई पार्टी हमारे जीवन के भावुक क्षणों में से एक होती है।इन भावुक क्षणों को जो अपने शब्दों के माध्यम से एक भाव में पिरोता है, उस एंकर के ऊपर जिम्मेदारी, जाहिर तौर पर, बड़ी रहती है। उसके जिम्मेदारी होती है भावुकता के इस कार्यक्रम की सुंदरता में चार चांद लगा दे। To read this article in English click here नीचे दी गई शायरी भी आपकी मदद कर सकती है। किसी भी विदाई पार्टी के संचालन के लिए कुछ आईडिया यहां पर दिए जा रहे हैं। 1. आप कार्यक्रम की शुरुआत किसी दिल छू लेने वाले शायरी या संस्था के बारे में किसी तकिया कलाम शब्द से कर सकते हैं। 2. क्योंकि कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक तरीके से होती है, इसलिए औपचारिक तरीके से वहां पर मौजूद सभी लोग,प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीचर,स्टाफ, सीनियर, व जूनियर, का अभिवादन करें। 2.वहां पर मौजूद लोगों की मौजूदगी के लिए आभार व्यक्त करें।खुद को इस बात का आभारी घोषित करें कि आपको आज के कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी देकर आपकी जीवन में एक सौभा