भारत की डिजिटल करेंसी की पूरी जानकारी
क्या है इंडिया की डिजिटल करेंसी? आप भी आजकल तरह-तरह की बातें सुन रहे होंगे। लेकिन यह समझना बहुत ही मुश्किल हो गया है कि आखिर इंडिया की करेंसी है क्या? इस आर्टिकल को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें । To read this article in English click here आज लगभग 60 परसेंट से भी ज्यादा देश डिजिटल करेंसी के ढांचे के परीक्षण की तैयारी कर रहे हैं। कई देशों ने इसकी शुरुआत कर भी दी है,जैसे- स्वीडन की डिजिटल करेंसी है 'क्रोना'। भारत की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान, 1 फरवरी 2022, को यह कहा कि भारत जल्द ही अपनी केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( सीबीडीसी) को लांच करने जा रहा है। इसके साथ ही कन्फ्यूजन का सिलसिला शुरू हो गया। आइए दूर करते हैं आपके सारे कंफ्यूजन। इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे: * क्या है सीबीडीसी? * इसके काम क्या क्या है? *यह कब तक मार्केट में आएगा? * क्या यह वैध है? * सीबीडीसी के क्या क्या फायदे है? * सीबीडी से जुड़े हुए तमाम रिस्क? * क्या यह भौतिक करेंसी की जगह ले लेगा? क्या है स...