भाषण /एंकरिंग में अपना परिचय देने के अनूठे तरीके

 जब भी हमको कहीं भाषण देना होता है या एंकरिंग करनी होती है जैसे कि स्कूल, संस्था या किसी अन्य जगह पर तो हम सब अपना परिचय कैसे दे??

 इसको लेकर संशय में रहते हैं।to read this article in English click here

 अपना परिचय देने के कई अनोखे तरीके होते हैं।कई ऐसे भी तरीके होते हैं जिसको हम सालों साल जानते हैं परंतु जब भी हम अपना परिचय किसी नए, अनूठे  तरीके से देते हैं, तो दर्शकों पर इसकी एक अलग छाप पड़ती है।

 दर्शक हमारी बात को महत्वता देते हैं और हमारी बात गंभीरता से सुनते हैं। इसलिए किसी भी भाषण, अभिव्यक्ति में अपना परिचय किस तरह से दिया, यह एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
ऐसे बहुत से तरीके हैं जो आपके परिचय देने के अंदाज को अन्य लोगों से अलग करते हैं।

यहां पर आपको कुछ अनूठे अंदाज़ बताए जा रहे हैं।

1. सरल शब्दों में नाम बता कर शुरुआत करें

सिर्फ अपना नाम और संबंधित स्कूल या संस्था से अपना संबंध बताना सबसे आसान और पारंपरिक तरीका है। यहां पर आप सीधे और सरल शब्दों का प्रयोग करके अपना परिचय देते हैं।

 उदाहरण : मेरा नाम ______ है और मैं कक्षा ____ का छात्र हूं। मैं यहां पर आप लोगों के सामने आज के विषय _______ पर अपना विचार रखना चाहता/ चाहती हूं।

 2.आधा परिचय दें

 यह एक अलग अंदाज है, इसमें कुछ शब्दों का प्रयोग करके आप अपना आधा परिचय देते हैं और बाकी का आधा श्रोताओं पर छोड़ देते हैं। श्रोता स्वयं आपका आधा परिचय सोचते हैं, पर इसके पश्चात कुछ शब्द के मौन के बाद आप उनको अपना पूरा परिचय दे देते हैं।

 उदाहरण: आप में से ज्यादातर लोग मुझे जानते होंगे,लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे, जो मुझे नहीं जानते हैं। तो उनके लिए मैं बता दूं कि मैं आज इस विषय ________में अपने विचार रखने रखने आया हूं।
( 1 मिनट का मौन)
 मेरा नाम _______ है और मैं कक्षा ______ का छात्र हूं।


 3. उत्साहित होकर अपना परिचय दें

अगर आप उत्साहित होकर अपने श्रोताओं का अभिवादन करते हैं और उसी अभिवादन से जोड़ते हुए अपना परिचय देते हैं, तो यह दर्शकों के बीच में एक अत्यंत उत्साही छवि बनाता है।यह आपके ऊर्जा एवं आत्मविश्वास के स्तर को भी बताता है।

 उदाहरण: आज यहां पर उपस्थित हर एक उत्साहित मुस्कुराहट को इस खुशनुमा सुबह का अभिवादन। आज आप लोगों के सामने मैं अपने विचार रखना चाहता हूं। मुझे आप _______ नाम से जानते हैं और मैं कक्षा _____ का छात्र हूं।

 4. उद्धरण का प्रयोग

 अगर आप अपनी बात की शुरुआत करने से पहले अपना परिचय किसी खूबसूरत सी आकर्षक लाइन /शायरी या quote से करते हैं, यह आपके शब्दों को जीवंत कर देता है। यदि यह पंक्ति आपका परिचय देने के साथ-साथ आपके विषय से  मेल खाती हुई हो, तो आपके भाषण का भी वजन बढ़ा देती है।

 उदाहरण: "'सेल्फी'निकालना तो सेकेंड्स का काम है,
 वक्त तो 'इमेज' बनाने में लगता है"।।
आज मैं भी अपने विचारों के माध्यम से आपके सामने अपनी 'इमेज' बनाने की कोशिश करना चाहता हूं। मैं _________, आपके सामने कक्षा _______ का छात्र,.......। 

5. अपना आभार व्यक्त करें

अगर आप अपनी बात की शुरुआत में श्रोताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं तो श्रोता आपकी ओर अतिरिक्त रुचि दिखाते हैं।

उदाहरण: मैं यहां आप लोगों के सामने तहे दिल से आप की उपस्थिति का आभार व्यक्त करना चाहता/ चाहती हूं। आपने अपने बेशकीमती पलों में से कुछ वक्त मेरी बात सुनने के लिए यहां दिया इसका मैं शुक्रगुजार हूं।

6.अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करें

 यदि आप अपना परिचय खुशी जाहिर करते हुए देते हैं,तो श्रोता आपकी बातों को हाथों-हाथ लेते हैं।

 उदाहरण:यह मेरे लिए बेहद गर्व और खुशी की बात है कि आज आप सभी सम्मानित श्रोताओं के बीच में मुझे बोलने का मौका मिला, जो कि कभी मेरा सपना हुआ करता था।मैं , _(अपना नाम)_______आज अपने सपने को सच होते हुए देख रहा हूं , तो मानो यकीन ही ना हो रहा हो।

7. प्रश्न पूछे

यदि आप अपनी बात रखने से पहले एक सरल सा प्रश्न पूछें,तो यह श्रोताओं को आप से सीधे तौर पर जोड़ देता है।

 उदाहरण: क्या आप मेरी बात सुनने के लिए तैयार हैं??
 क्या आप मेरी बात सुनने के लिए उत्साहित हैं??


किसी भी किसी भी अन्य समस्या के लिए कमेंट करें एवं अच्छा लगा हो तो शेयर करें

Comments

Popular posts from this blog

Farewell party anchoring script in English

How to write Children's Day speech / anchoring script in English

विदाई/फेयरवेल पार्टी की एंकरिंग/ संचालन की स्क्रिप्ट हिंदी में